गुरुतेग बहादुर जी का शहीद दिवस

आज शहीद दिवस पर हम सभी सनातनी आज देहूरोड के गुरुद्वारा जाकर अपना मथा टेक कर आ गये.

आज गुरुतेग बहादुर जी का शहीद दिवस था और दोनो पंथो मे आपसी स्नेह बडे आपसी मेल जोल बढे आपसी प्रेम बना रहे इसी एक उद्देश से हम सब लोग गुरुद्वारा जाकर सभी सिख भाईयों के साथ किर्तन भी सुना और लंगर भी किया.

ये मेल जुल आने वाले समय में ऐसेही बडते रहना चाहिए दोनो पंथो मे आपसी भाई चारा और प्रेम अधिक दृढ होना चाहिये इसी उद्देश्य से ये मेल मिलाप जरुरी है.

जय श्रीराम
वाहेगुरू वाहेगुरू वाहेगुरू

Scroll to Top